India lost 2nd wicket as Pujara out on 23. Gamage bowls short and on the hips of Pujara, the batsman tucks it but finds the fielder. Virat Kohli’s Indian cricket team have chosen to bat vs Sri Lanka. Murali Vijay held firm after the wickets of Shikhar Dhawan and Cheteshwar Pujara.The visitors still look for their first Test win on Indian soil and will have to do something special to consign Virat Kohli team to their first defeat at the Kotla since 1987.
शिखर धवन (23) पहले विकेट के रूप में आउट हुए। उन्हें दिलरुवान परेरा ने लकमल के हाथों कैच करवाया। यह परेरा का 100वां टेस्ट विकेट भी रहा। वह सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले श्रीलंकाई गेंदबाज बन गए हैं। 23 रन बनाकर खेल रहे पुजारा गमागे की गेंद पर सदीरा को कैच दे बैठे और भारत को लगा दूसरा झटका।,भारतीय टीम में शिखर धवन और मोहम्मद शमी को जगह मिली है। इन दोनों को लोकेश राहुल और उमेश यादव के स्थान पर टीम में बुलाया गया है।